23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जांच करने गये विद्युतकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज, पिता-पुत्र पर प्राथमिकी

बिजली के आरोप में दो उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज, लगाया जुर्माना

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के गोनई गांव में गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम बिजली चोरी की सूचना पर कार्रवाई करने गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए विद्युत विभाग के कर्मियों के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पिता-पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा असरगंज के कनीय अभियंता सह अभिनिर्धारण पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि गोनई गांव में धड़ल्ले से विद्युत चोरी की जा रही है. इसी सूचना पर कर्मियों के साथ गोनई गांव में कई घरों की जांच की गयी. इस दौरान विद्युतकर्मी जब मुनेश्वर मिश्रा के घर पहुंचे तो घर वालों ने मीटर चेक करवाने से इनकार कर दिया, लेकिन जब उनके घर में लगे मीटर की जांच की गयी, तो सर्विस वायर को काटकर अलग से तार जोड़ कर बिजली चोरी करते पाया गया. जांच के क्रम में गृह स्वामी मुनेश्वर मिश्रा के पुत्र निक्कू कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए कर्मियों के साथ गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी. घटना की सूचना पर खड़गपुर पुलिस स्थल पर पहुंची. लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था. इस मामले में मुनेश्वर मिश्रा व उसके पुत्र निक्कू कुमार पर खड़गपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जबकि मुनेश्वर मिश्रा पर 83,764 रुपये एवं एक अन्य उपभोक्ता निवास कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 15,676 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

बिजली चोरी मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, तीन लाख का जुर्माना

संग्रामपुर. विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विद्युत विभाग की टीम ने गुरुवार को दीदारगंज पंचायत अंतर्गत कच्चे कांवरिया पथ सहित कुमरसार, पृथ्वीचक, जनकपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सात उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा संग्रामपुर के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा मीटर के इनकमिंग सर्विस तार में एक अलग से वायर को जोड़कर बाइपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी. इसे लेकर पृथ्वीचक गांव के सेन्टू कुमार पर 32,269 रुपये, मेहीलाल यादव पर 55,304 रुपये, कुमरसार गांव के शमशेर कुमार यादव पर 55,042 रुपये, संजय कुमार संतोष पर 26,578 रुपये, जनकपुर कांवरिया पथ के राजीव कुमार पर 30,570 रुपये, विकास यादव पर 59,118 रुपये, निरंजन चौधरी पर 43,958 रुपये जुर्माना लगाते हुए संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस छापेमारी अभियान में मानव बल नीरज कुमार, सन्नी कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel