22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी घरों में हर हाल में उपलब्ध करायें पेयजल : एसडीओ

जनसमस्या के समाधान, बकरीद त्योहार संपन्न कराने तथा आगामी श्रावणी मेला की अग्रिम तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक की.

जनसमस्या, बकरीद और श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ ने की बैठक

तारापुर. जनसमस्या के समाधान, बकरीद त्योहार संपन्न कराने तथा आगामी श्रावणी मेला की अग्रिम तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां विद्युत विभाग के अधिकारी, अभियंता भी थे.

बैठक में पेयजल की समस्या सबसे अधिक उठी, जिसे लेकर एसडीओ ने पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया कि नल जल कनेक्शन में लगे मोटर को जब्त करें, दिक्कत है तो पुलिस का सहयोग लें. मोटर लगाने वालों के विरुद्ध केस दर्ज करें. जहां मरम्मती करना है, वेंडर से समन्वय स्थापित कर करें तथा जहां पानी नहीं पहुंच रहा वहां टैंकर से पानी पहुंचाए. सभी घरों तक हर हाल में पेयजल उपलब्ध करायें. इसके अतिरिक्त उन्होंने वोटर कार्ड में नाम जोड़ने, नाम विलोपन करने, नाम संशोधन करने की गति को तेज करने, आयुष्मान कार्ड बनाने के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने, आवास योजना में नाम जोड़ने एवं छूटे लोगो को चिन्हित करने का निर्देश दिया. रफीउज्जमा ने आवास आवंटन में पैसा वसूली का मुद्दा उठाया. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण सिंह ने कहा कि अभियंता अधिकारी क्षेत्र नही जाते, जनता का कार्य नही हो रहा. इस दौरान बकरीद के मद्दे पर नगर पंचायत को साफ सफाई, ब्लीचिंग पावडर छिड़काव कराने तथा पानी उपलब्ध का आदेश दिया. साथ ही श्रावणी मेला के तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर डीसीएलआर दिलीप कुमार, मुख्य पार्षद नीलम देवी, सीओ संतोष कुमार, डॉ बिंदु कुमारी, अनिल कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, हरेकृष्ण वर्मा,अफजल होदा, चंद्रशेखर चौधरी, जयकृष्ण सिंह, जोगी मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel