मुंगेर . एमयू ने अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन का दोबारा मौका दिया है. जिसके लिये विश्वविद्यालय 27 जून से विद्यार्थियों को दोबारा नामांकन के लिये आवेदन का मौका दे रहा है. इसके लिये सूचना जारी कर दी गयी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन करने से वंचित विद्यार्थी 27 से 30 जून के बीच आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थियों को आवेदन करने के बाद 1 हजार रूपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.
————————————–आज से स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन व पंजीयन का समय
मुंगेर . एमयू अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन व पंजीयन को लेकर दोबारा गुरुवार से पोर्टल खोल रहा है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि सत्र 2024-28 के नियमित व सत्र 2023-27 बैकलॉग के वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश सेमेस्टर-2 में अपना नामांकन व पंजीयन नहीं करा पाये हैं. वैसे विद्यार्थी 26 से 30 जून के बीच अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुये नामांकन व पंजीयन करा सकते हैं.
————————————–स्नातक पार्ट-2 में नामांकन का दोबारा मौका
मुंगेर. एमयू अपने सत्र 2022-25, सत्र 2021-24 तथा सत्र 2020-23 स्नातक बैकलॉग के विद्यार्थियों को स्नातक पार्ट-2 में नामांकन को लेकर गुरूवार से दोबारा मौका दे रहा है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना भी जारी कर दी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि बैकलॉग सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश स्नातक पार्ट-2 में नामांकन कराने से वंचित रह गये हैं. वैसे विद्यार्थी 26 से 30 जून के बीच नामांकन ले सकते हैं. वहीं नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है