22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीटेक के ईयर बैक छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा 7 मई से, 30 अभ्यर्थी होंगे शामिल

बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी (बीईयू) ने बीटेक के प्रथम सेमेस्टर 2024 (पुराना पाठ्यक्रम) की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है.

मुंगेर. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी (बीईयू) ने बीटेक के प्रथम सेमेस्टर 2024 (पुराना पाठ्यक्रम) की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सत्र 2023-27 के ईयर बैक छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा 7 मई से शुरू होगी. यह जानकारी देते हुए मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज के पीआरओ अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज के 30 छात्रों को इयर बैक लगा है. जिनकी सेमेस्टर परीक्षा 7 मई से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को कुलपति प्रो. एसके वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों, संस्थानों के प्राचार्यों व निदेशक शामिल हुए थे. जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि इयर बैक स्टूडेंट्स अपने संबंधित कॉलेजों से फॉर्म भरेंगे और परीक्षा में शामिल होंगे. इन छात्रों के लिए पाठ्यक्रम वही रहेगा जो 2023-27 सत्र के छात्रों के लिए निर्धारित है. छात्रों को समझाया गया है कि छात्रों के अनुसार ही एग्जाम आयोजित की जा रही है. विदित हो कि 7 अप्रैल को राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने रिजल्ट खराब होने व इयर बैंक होने पर जम कर हंगामा किया था. सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर में करीब 11 हजार स्टूडेंट्स में 1300 को इयर बैक लग गया है. इससे परेशान असफल स्टूडेंट्स ने 7 अप्रैल को एकेयू कैंपस में संचालित बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी पहुंच कर जमकर हंगामा किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel