26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा से जुड़ी है पत्रकारिता की अस्मिता : प्रो कंचन गुप्ता

बीआरएम कॉलेज में बुधवार को उर्दू विभाग द्वारा समकालीन पत्रकारिता पर सेमिनार का आयोजन किया गया.

बीआरएम कॉलेज में समकालीन पत्रकारिता पर सेमिनार का आयोजन

मुंगेर. बीआरएम कॉलेज में बुधवार को उर्दू विभाग द्वारा समकालीन पत्रकारिता पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका विषय हाथ हमारे कलम हुए हैं रखा गया था, जो गालिब द्वारा लिखित एक शेर का अंश था. मुख्य अतिथि सैयद अहमद कादरी थे. मुख्य वक्ता ज्योति कुमार एवं डॉ चंदन कुमार थे. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्या प्रो कंचन गुप्ता ने किया. संचालन प्रो रामरेखा कुमार तथा संयोजन उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ जैन शम्सी ने किया.

मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं जब भी कहीं कुछ बोलने जाता हूं तो यह देखता हूं कि किस प्रकार के लोग सुनने वाले हैं. इसे देखना इसलिए कि हम कई तरह के पाबंदियों पर बोल रहे हैं. सबसे पहले मुझे लगता है कि आपकी वैचारिक समझ की पहचान जरूरी है और यह पहचान स्पष्टवादिता से होगी. स्पष्टवादिता तब आती है जब आम आदमी के हक में हम सोचते हैं. डॉ रामरेखा कुमार ने कहा कि आज की पत्रकारिता के बारे में हमारी छात्राएं समकालीन संदर्भों को समझ सकें और इस संबंध में जरूरी बात हो सके. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि पत्रकारिता की अस्मिता लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा से जुड़ा है. जनता की मूल भावना की रक्षा से संबंधित है. समकालीन पत्रकारिता से जुड़े कुछ प्रश्न हैं, जिस पर विचार करने की आवश्यकता है. डॉ अभय कुमार ने कहा कि विश्व और भारत के संदर्भ में पत्रकारिता के रचनात्मक पक्ष रहे हैं. यह ऐसा क्षेत्र है जो चौथा स्तंभ कहलाता है, जिससे जनता और सत्ता सीधे प्रभावित होती है. डॉ श्याम कुमार ने कहा कि पत्रकारिता सरकार से जनता के सवालों को लेकर सीधा संवाद करती है, जिसकी चुनौती पत्रकार झेलते हैं. गौरी लंकेश, राकेश सिंह, सूरज पांडे, उदय पासवान, रतन सिंह, विक्रम जोशी, फराज असलम और शुभम मणि त्रिपाठी सहित कई पत्रकारों की हत्या कर दी गयी थी, जिसके बलिदान से यह सोचा जाना चाहिए कि आज समकालीन पत्रकारिता की क्या चुनौतियां हैं. मौके पर डॉ वंदना पटेल, शबा, नेहा परवीन, श्रद्धा, ऋद्धि, अपर्णा, कोमल, रचना, अनामिका आदि छात्राएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel