27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढोल-मंजीरा के साथ शिव पार्वती सेवा दल ने निकाली शोभायात्रा

शिविर की सफलता को लेकर जागरूकता के लिए यह शिव शोभा यात्रा निकाली गयी है.

मुंगेर शिव पार्वती सेवा दल द्वारा मंगलवार को शहर के मयूर चौक बसंती दुर्गा मंदिर परिसर समीप से भगवान शिव की शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में घोड़ा, डीजे, ढोल-मंजीरा सहित शिव पार्वती सेवा दल के तमाम सदस्य चल रहे थे. जहां भाजपा विधायक प्रणव कुमार भी थे. विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि शिव पार्वती सेवादल सावन माह के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में मुंगेर सीमा क्षेत्र अंतर्गत लोढ़िया मे निशुल्क कांवरिया शिविर कांवरियों की सेवा के लिए लगाती है. वहीं शोभा यात्रा में शामिल शिव पार्वती सेवा दल के अध्यक्ष अजय भगत ने बताया कि संगठन पिछले 18 वर्षों से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में शामिल होने वाले कांवरियों को 17 तरह की निशुल्क सेवा, निशुल्क कांवरिया शिविर लगाकर उपलब्ध कराती है. उसी शिविर की सफलता को लेकर जागरूकता के लिए यह शिव शोभा यात्रा निकाली गयी है. शोभायात्रा में दल के उपाध्यक्ष मनोज कुमार, श्रीकांत यादव, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, पुरुषोत्तम कुमार पप्पू, पिंटू सिंह, धीरज गुप्ता, सुशील कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार, शिव नारायण, सपन कुमार, राजू, देवनारायण डब्लू, अरुणेश, रत्नेश, विकास यादव, राजीव, धीरज, निर्भय, बब्लू आदि शामिल थे. शोभायात्रा में सबसे आगे निशान लेकर बारह की संख्या मे शिव भक्त चल रहे थे. उसके पीछे ई- रिक्शा पर कांवरिया सेवा का उद्घोष हो रहा था. जबकि इसके पीछे भक्ति गीत ट्रॉली पर बज रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel