22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऊँ नमः शिवाय महामंत्र के जाप के साथ 54 फीट कांवर लेकर देवघर जाते शिवभक्त

पैदल यात्रा करते हुए प्रचंड धूप में बाबा का नाम जपते हुए बाबाधाम पहुंचकर बाबा को जल अर्पित करेंगे.

तारापुर विश्व कल्याण की भावना से ओतप्रोत श्री श्री 108 कृष्ण काली भगवती डाक कांवर समिति, गनैली तारापुर के हजारों शिवभक्त 54 फीट लंबी कांवर लेकर देवघर की यात्रा प्रारंभ की. गुरुवार को शिवभक्त इस तपिश भरी गर्मी में ऊँ नमः शिवाय महामंत्र का जाप करते तारापुर के रास्ते देवघर के लिए रवाना हुए. आस्था में सराबोर शिवभक्तों के साथ देवघर बासुकीनाथ जा रहे माधोडीह गांव निवासी सूरज कुमार व अन्य बताते हैं कि तिलडीहा माता की अनुकंपा एवं बाबा भोले नाथ की कृपा से ही हमलोग बीते सात वर्षों से इस गर्मी में बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ पर जलाभिषेक करते हैं. सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से कलश में पवित्र जल को लेकर पैदल यात्रा करते हैं. आगे कहा कि बाबा को जब गर्मी के दिन में गंगा जल की आवश्यकता होती है तो कम भक्त बाबा को जल चढाने बाबा नगरी जाते हैं. हमलोग पैदल यात्रा करते हुए प्रचंड धूप में बाबा का नाम जपते हुए बाबाधाम पहुंचकर बाबा को जल अर्पित करेंगे. चार दिनों में बाबाधाम की यात्रा पूरी करेंगे. बाबा के दरबार में जाने से जहां संतुष्टी मिलती है. वहीं पूजा व आराधना कर बाबा से विश्व कल्याण की कामना करते हैं. 54 फीट के कांवर में शंकर-पार्वती, गणेश, बाबाधाम के मंदिर की प्रतिमा सहित सैकड़ों घुंघुरू, त्रिशूल व फूलों को लगाकर आकर्षक तरीके से सजाया-संवारा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel