24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागरिक सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण होगी प्राथमिकता : शिवाक्षी दीक्षित

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने शनिवार को मुंगेर नगर निगम के नये नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया.

आइएएस शिवाक्षी ने मुंगेर नगर निगम के नये नगर आयुक्त के रूप में पदभार संभाला

मुंगेर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने शनिवार को मुंगेर नगर निगम के नये नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने विधिवत नए नगर आयुक्त को कार्यभार सौंपा. नये नगर आयुक्त 2021 बैच के आइएएस अधिकारी हैं और काफी तेज-तर्रार मानी जाती है. पदभार ग्रहण करने के उपरांत वे मुंगेर शहर का भ्रमण किया और नागरिक सुविधाओं का अवलोकन किया.

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नागरिक सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण उनकी प्राथमिकता होगी. शहर में नागरिकों को मिलने वाली सेवाओं को बेहतर बनाने और मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. नगरवासियों की जो भी समस्या होगी उसका समाधान करने पर विशेष फोकस किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शहरी जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी और जो भी समस्या होगी उसे दूर कर शहरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित किया जायेगा. मौके पर मेयर कुमकुम देवी, डिप्टी मेयर खालिद हुसैन, उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel