JDU Leader Shooter Arrested: पप्पू भगत की हत्या मामले में गिरफ्तार शूटर मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के आहरा पाटम निवासी आयुष राज उर्फ राकेश ठाकुर है. शूटर राकेश ठाकुर का नाम मुंगेर जिले के टॉप – 10 अपराधियों में शामिल था. वह मुंगेर और भागलपुर जिले में हुए हत्या, लूट जैसे संगीन मामलों में आरोपी रहा है. मुंगेर के एसटीएफ जमालपुर और नया रामनगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात संयुक्त कार्रवाई कर अपराधी को गिरफ्तार किया.
एसपी बोले- गिरफ्तार राजेश के खिलाफ कई मामले दर्ज
घटना की बाबत मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शनिवार की देर रात सूचना मिली की जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल राकेश ठाकुर अपने घर आहरा पाटम आया हुआ है. सूचना के आधार पर एसटीएफ जमालपुर एवं नया रामनगर थानाध्यक्ष तारकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर राकेश ठाकुर को उसके घर के समीप ही गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि भूषण ठाकुर का पुत्र राकेश शातिर अपराधी है. जो कई गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसके विरुद्ध भागलपुर जिले के इशाकचक थाना और मुंगेर के नया रामनगर थाना में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
2020 में हुई थी जदयू नेता की हत्या
चार दिसंबर वर्ष 2020 को शूटरों ने भीखनपुर गुमटी नंबर स्थित थियोसॉफिकल लॉज के सामने जदयू नेता राजेश कुमार रमण उर्फ पप्पू भगत उर्फ पप्पू मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मामले की प्राथमिकी मृतक के साले ने दर्ज करायी थी. हत्या का कारण बनदेहरा पंचायत की चुनावी रंजिश बतायी गयी थी. इस हत्याकांड में राकेश ठाकुर अप्राथमिकी अभियुक्त है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोले मुंगेर एसपी
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि राकेश ठाकुर ने पांच जुलाई 2024 को अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर भारत फाइनेंस के कर्मचारी सूर्यगढ़ा निवासी मिथिलेश कुमार से एक लाख 50 हजार रुपए के साथ मोबाइल भी लूट लिया था.
लूटपाट के दौरान मिथिलेश के साथ मारपीट भी की गयी थी. मामले में मिथिलेश के आवेदन पर नया रामनगर थाना में कांड संख्या 85/24 धारा 309(4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में भी वह फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 18 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट