जमालपुर. श्री श्याम बाबा मंदिर का 40 वां वार्षिकोत्सव सह हरिशयनी एकादशी रविवार को मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में मनाया गया. जिसे लेकर सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ बाबा के दर्शन को उमड़ पड़ी. मंदिर प्रांगण के साथ-साथ बाबा श्याम को पुष्पों की पंखुड़ियां से सजाकर आकर्षण का केंद्र बनाया गया था. विशेष पूजन के पश्चात संध्या से बाबा की इच्छा तक जागरण का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में मनाया गया. कलाकार के रूप में कलाकार शिवम शर्मा, अंकित शर्मा, हर्ष शर्मा एवं रामगढ़ से आए पीयूष शर्मा ने एक से बढ़कर एक बाबा के भजनों की प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बताया गया कि बिहार प्रदेश में श्री श्याम खाटू नरेश का पहला मंदिर झाझा में है, जबकि दूसरा मंदिर जमालपुर में है. यह मंदिर अत्यंत ही प्राचीन है और यहां की महिमा भी अपरंपार है. मंदिर समिति के मंत्री सुमित जालान ने बताया कि यहां 40 वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. श्याम बाबा से प्रार्थना है कि बाबा सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें. जागरण एवं पूजन के पश्चात बाबा को 56 भोग लगाया गया एवं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर रितेश गर्ग सहित मंदिर समिति के सदस्य व भक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है