23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर थाना का एसआइ कुंदन निलंबित, चलेगा विभागीय कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को जमालपुर थाना में तैनात एसआई कुंदन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया

मुंगेर.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को जमालपुर थाना में तैनात एसआई कुंदन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उनपर संदिग्ध आचारण का आरोप है. इतना ही नहीं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने की भी अनुशंसा की जायेगी. एसपी की इस कार्रवाई पुलिस महकमा में खलबली मच गयी है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना पर जामपुर थाना में तैनात एसआई कुंदन कुमार दौलतपुर सिविल ड्रेस में चले गये थे. सिविल ड्रेस में रहने के कारण भीड़ ने उसके साथ हाथापाई की. जिसमें उसके हाथ की ऊंगुली जख्मी हो गया था. उनका आचारण पूरी तरह से संदिग्ध प्रतित हो रहा था. जिसके कारण पूरे मामले की जांच जमालपुर थानाध्यक्ष से करायी गयी. थानाध्यक्ष की जांच रिपोर्ट में एसआई कुंदन का आचारण संदिग्ध पाया गया. जबकि बिना थानाध्यक्ष को सूचना दिये और बिना पुलिस बल के वहां पहुंच गये थे. जमालपुर थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर उनको एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुशंसा कर दी गयी है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को हिदायत दिया कि अपना आचारण सही रखे, आचरण संदिग्ध मिला तो कार्रवाई भी तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel