रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद मालदा डिवीजन के छह स्टेशनों पर 15 जुलाई से नयी व्यवस्था होगी लागू
जमालपुर. रेलवे के निजीकरण का मामला 15 जुलाई से जमालपुर रेलवे स्टेशन पर दिखेगा. 15 जुलाई से जमालपुर सहित मालदा डिवीजन के आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों पर प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में बैठने वाले रेल यात्रियों को प्रति यात्री प्रति घंटे 10 रुपये का भुगतान करना होगा. रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद इन सभी छह स्टेशनों पर 15 जुलाई से यह नियम लागू हो जाएगा.कोलकाता की एजेंसी का किया गया चयन
वैसे तो भारतीय रेल के कई अन्य जोन में यह योजना पहले से लागू थी, परंतु पूर्वी रेलवे मालदा डिवीजन में यह योजना नयी है. नयी योजना के तहत मालदा रेल मंडल में जमालपुर स्टेशन के अतिरिक्त भागलपुर, पीरपैंती, सुल्तानगंज, मालदा टाउन और राजमहल रेलवे स्टेशनों पर 15 जुलाई से प्रभावी माना जाएगा. इस नियम के अनुसार महिला या पुरुष प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में एक घंटा ठहरने वाले वयस्क रेल यात्री से 10 रुपए और छोटे बच्चों से पांच रुपए का भुगतान करना होगा. जानकारी में बताया गया कि जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कोलकाता की रेलवे बिजनेस हुगली नामक एजेंसी को चुना गया है. जो जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अपने कर्मचारियों की तैनाती करेंगे और प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का कार्यभार संभालेंगे.प्रतीक्षालय के अंदर ही खान-पान स्टॉल की भी रहेगी सुविधा
जानकारी में बताया गया कि वर्तमान समय में प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में रुकने वाले रेल यात्रियों के सामने विविध प्रकार की परेशानियां आती है, यदि कोई रेल यात्री उठकर प्लेटफार्म पर जाकर खान-पान का कोई सामान लेने जाता है तो कोई दूसरा रेल यात्री उसकी सीट पर बैठ जाते हैं. इतना ही नहीं कई मामले में यह भी देखा गया है कि रेल यात्रियों के सामान की चोरी हो जाती है. सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिकोण से रेल यात्रियों को परेशानी होती है, परंतु अब रेल यात्रियों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि एजेंसी प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय के अंदर ही खान-पान की सामग्री के लिए स्टॉल लगाएगा. रेल यात्रियों की सिक्योरिटी सुनिश्चित करेगा. इतना ही नहीं विशेष रूप से साफ-सफाई पर भी ध्यान देगा. रेल यात्रियों को बेहतर सुरक्षा साफ-सफाई और अन्य सुविधा मुहैया करायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि रेलवे ने अपने रेल यात्रियों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हवाई अड्डे जैसी सुविधा देने की बात कही है.मालदा रेल मंडल ने इस सुविधा के अंतर्गत सबसे कम राशि लेने का प्रावधान किया है, क्योंकि पूर्वी रेलवे के अन्य डिवीजन के रेलवे स्टेशनों पर प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में ठहरने वाले यात्रियों से प्रति घंटे 20 रुपए प्रति घंटे की दर से राशि ली जा रही है.
सुश्री अंजन, सीनरी डिविजनल कमर्शियल मैनेजर, पूर्व रेलवे मालदा डिवीजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है