बरियारपुर. बरियारपुर के मध्य विद्यालय महदेवा मैदान पर खेले जा रहे सात दिवसीय सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन शुक्रवार को सेमीफाइनल का पहला मैच जमालपुर बनाम सिवान के बीच खेला गया. गोरखपुर की टीम के नहीं पहुंच पाने के कारण सिवान को सेमीफाइनल में खेलने का मौका दिया गया. इससे पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया. मैच रेफरी मनीष कुमार ने जमालपुर एवं सिवान टीम के कप्तान के बीच टॉस कराते हुए खेल को प्रारंभ करवाया. खेल प्रारंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर गोल करने के लिए ताबड़तोड़ प्रयास करते रहे. लेकिन पहले हाफ में सिवान की टीम ने 13वें मिनट में पहला दाग कर टीम को बढ़ दिला दी. जबकि जमालपुर के खिलाड़ी गोल करने में सफल नहीं हो सके. वहीं खेल के दूसरे हाफ में सिवान के जर्सी नंबर 6 ने 76वें मिनट में दूसरा गोल दाग कर अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दी. इस प्रकार सिवान की टीम दो गोल से मैच जीत गयी. जमालपुर टीम के कृष्ण सोरेन को बेहतरीन गोलकीपिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच के हाफ टाइम में खिलाड़ियों को शीतल पेयजल एवं फल होली फेथ सेंट जेवियर स्कूल गांधीपुर द्वारा उपलब्ध कराया गया. मैच में सहायक रेफरी मो. रज्जी एवं मों सलाम थे. जबकि ऑफिशियल रेफरी शिवव्रत गौतम थे. कार्यक्रम के सफल संचालन में सचिव मुकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष गगन कुमार, फुटबॉल प्रेमी विद्यानंद साह, दिलीप कुमार, जयप्रकाश सिंह, विजय सिंह, अनिल चौधरी उपस्थित थे. इधर खेलप्रेमियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है