26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक पार्ट-तीन परीक्षा : कदाचार के आरोप में छह परीक्षार्थी निष्काशित

परीक्षा में कुल 16043 परीक्षार्थियों में 15748 उपस्थित तथा 289 अनुपस्थित रहे

मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-तीन शैक्षणिक सत्र 2022-25 की परीक्षा के छठे दिन शनिवार को दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान छह परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा में कुल 16043 परीक्षार्थियों में 15748 उपस्थित तथा 289 अनुपस्थित रहे. वहीं एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-तीन की परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई गई. इसके तहत पहली पाली में ग्रुप-सी में शामिल विषयों प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान व भूगोल के सातवें पेपर की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 8051 परीक्षार्थियों में 7905 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 146 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषयों इतिहास, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान तथा समाज शास्त्र के सातवें पेपर की परीक्षा संपन्न कराई गई. इसमें कुल 7992 परीक्षार्थियों में 7843 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 143 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान जेआरएस कालेज जमालपुर से एक, आरएस कालेज तारापुर से एक तथा कोशी कालेज खगड़िया से चार परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel