जमालपुर. जमालपुर पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 80 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. शराब ढ़ोने में प्रयुक्त ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मुख्य सड़क मार्ग पर से 22 वर्षीय कारे कुमार को गिरफ्तार किया गया, जो कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनगंज मुसहरी टोला निवासी छोटू मांझी का पुत्र है. इसके अतिरिक्त जमालपुर थाना कांड मामले के वारंटी भागलपुर जिला के खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज निवासी 26 वर्षीय अमन कुमार के विरुद्ध सक्षम न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है