मुंगेर.
कासिम बाजार थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. अभियान प्रभावित नहीं हो इसको लेकर थानाध्यक्ष कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर छापेमारी की. जिसमें कुछ हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार किये गये है. सपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुफस्सिल और कासिम बाजार थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के खिलाफ छापेमारी की गयी है. फिलहाल छापेमारी जारी है. शुक्रवार को विशेष जानकारी साझा किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है