प्रतिनिधि, जमालपुर. होली को देखते हुए शराब तस्कर अधिक से अधिक शराब भंडारण में लगे हुए हैं. यही कारण है कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस जैसी अति महत्वपूर्ण ट्रेन से भी शराब की तस्करी की जा रही है. इसका खुलासा बुधवार को उस समय हुआ जब जमालपुर स्टेशन पर एक शराब तस्कर को तेजस राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा करते हुए गिरफ्तार किया गया. रेल थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि 20501 अप अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक युवक अनीश कुमार 21 वर्ष को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वह मुंगेर जिला के श्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहची निवासी लालचंद पासवान का पुत्र है. उन्होंने बताया कि उसके पास से 375 एमएल की दो बोतल आफ्टर डार्क प्रीमियम ग्रैन व्हिस्की तथा 750 एमएल के छह बोतल आइकॉनिक व्हाइट स्पेशल इंटरनेशनल ग्रैंड व्हिस्की बरामद की गयी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके विरुद्ध रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बरियारपुर रेलवे स्टेशन से भी लावारिस अवस्था में गॉडफादर लीजेंडरी सुप्रीम स्ट्रांग बीयर केन बरामद किया गया. बरियारपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर स्थित पुरानी ऊपरी पुल के नीचे सीढ़ी के पास लावारिस अवस्था में 500 एमएल के 14 बियर कैन बरामद किये गये. इस मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है