23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, ढुलाई में प्रयुक्त बाइक जब्त

खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दुलारपुर मोड़ पर बाइक से ढुलाई की जा रही 70 लीटर देशी महुआ शराब को बरामद किया.

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दुलारपुर मोड़ पर बाइक से ढुलाई की जा रही 70 लीटर देशी महुआ शराब को बरामद किया. जबकि ढुलाई में प्रयुक्त बाइक एवं तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी देते हुए खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर बाइक से शराब की डिलीवरी देने दुलारपुर गांव की ओर से आ रहा है. इसी सूचना पर पुलिस दुलारपुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची और वहां एक बाइक सवार पुलिस को देखकर बाइक खड़ी कर भागने लगा. तब पुलिस जवानों ने उसका पीछा किया और तस्कर को पकड़ लिया. तस्कर के बाइक के पीछे बंधी बोरी की तलाशी ली तो बोरे से 70 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी, जिसके बाद बाइक को जब्त करते हुए तस्कर तारापुर थाना क्षेत्र के लौना गांव निवासी हरिनंदन सिंह के पुत्र मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पश्चिम आजीमगंज भैयाराम टोला गांव से नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गस्ती के दौरान भैयाराम टोला गांव से नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे भैयाराम टोला गांव निवासी शेखर यादव को गिरफ्तार किया गया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के उपरांत शराब सेवन की पुष्टि हुई है. जिसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.

शराब पीकर थाना पहुंचा युवक गिरफ्तार, गया जेल

टेटियाबंबर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के टेटिया गांव निवासी एक शराबी शराब के नशे में थाना पहुंच गया और थाना में ही हंगामा करने लगा. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कहेरी ने बताया कि टेटिया गांव के नवनीत कुमार शराब के नशे में थाना पहुंचा और हंगामा करने लगा. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराबी पूर्व में शराब पीने के आरोप में तीन बार जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel