पुलिस अधीक्षक ने शामपुर थाना का किया निरीक्षण
हवेली खडगपुर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने थाने में दर्ज कांडों के निष्पादन में कार्रवाई की प्रक्रिया में तेजी लाने एवं ससमय आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. वे बुधवार को शामपुर थाना का निरीक्षण करने के दौरान थानाध्यक्ष से कही. पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों का निरीक्षण कर कांडों के निष्पादन की वस्तु स्थिति को जाना और गंभीर मामलों में दर्ज कांडों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने थाना आने वाले फरियादियों के साथ फ्रेंडली पुलिस के तहत बरताव करते हुए उनके मामलों को गंभीरता से लेने को कहा. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों की समस्या को सुना और पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों पर शक्ति के साथ कार्रवाई करें. गांव के संभ्रांत लोगों से संपर्क कर समय-समय पर स्थिति का जायजा लेते रहे. इसके बाद वे थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मेस का निरीक्षण किया. मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है