जमालपुर
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालु शिव भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने तीन अतिरिक्त श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने बताया कि इनमें से एक ट्रेन जयनगर और आसनसोल के बीच चलेंगी. दूसरी ट्रेन रक्सौल और देवघर तथा तीसरी ट्रेन साहिबगंज और दानापुर के बीच चलेगी. इनमें से दो ट्रेन जमालपुर होकर चलेगी. सीपीआरओ ने बताया कि 05545 आप रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 8 अगस्त तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को कुल 12 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन रक्सौल से मध्य रात्रि 12:30 बजे रवाना होगी. जो संध्या 16:50 बजे देवघर पहुंचेगी. जबकि 05546 डाउन देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 8 अगस्त तक कुल 12 ट्रिप चलेगी. ट्रेन इस दौरान प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को देवघर से संध्या 17:50 बजे रवाना होगी. जो दूसरे दिन पूर्वाह्न 11:40 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले बांका, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी. इसी प्रकार 03236 डाउन दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 17 जुलाई से 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को कुल 5 ट्रिप चलेगी. जो दानापुर से प्रातः 5:20 बजे साहिबगंज के लिए रवाना होगी और अपराह्न 15:25 बजे साहिबगंज पहुंचेगी. जबकि 03235 आप साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन साहिबगंज से 13 जुलाई और 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को संध्या 16:25 बजे दानापुर के लिए रवाना होगी. जो दूसरे दिन सुबह 3:15 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह मेला स्पेशल ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले मगरा, पीरपैंती, कहलगांव, एकचारी, घोघा, भागलपुर, अकबरनगर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर, और कजरा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी. इस मेला स्पेशल ट्रेन में जनरल, सेकंड क्लास और स्लीपर के साथ एसी चेयर कार की सुविधा होगी.
श्रावणी मेला के दौरान विभिन्न ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर मिला स्टॉपेज
जमालपुर – श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों का अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर अस्थाई रूप से स्टॉपेज की घोषणा की है. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि इस दौरान 13402 डाउन दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का अस्थाई स्टॉपेज हरदास बीघा रेलवे स्टेशन पर होगा. उन्होंने बताया कि दोनों दिशाओं से ट्रेन 2 मिनट के लिए हरदास बीघा स्टेशन पर रुकेगी. इसी प्रकार 13235 आप साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस मनकठा रेलवे स्टेशन पर भी 2 मिनट के लिए रुकेगी. साहिबगंज से रवाना होने वाली यह ट्रेन संध्या 19:59 बजे मनकठा पहुंचेगी और 2 मिनट रुकेगी. जबकि दानापुर से आने वाली ट्रेन सुबह 8:08 बजे मनकठा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 2 मिनट रुकेगी. इसके अतिरिक्त 13401 आप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर भी सुबह 9:47 बजे से 9:49 बजे तक रुकेगी. जबकि 13402 डाउन दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस संध्या 17:26 बजे से 17:28 बजे तक खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है