22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

मुंगेर डिस्ट्रिक एथलेटिक्स एसोसियेशन ने सोमवार को पोलो मैदान में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया.

आंबेडकर जयंती पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मुंगेर. मुंगेर डिस्ट्रिक एथलेटिक्स एसोसियेशन ने सोमवार को पोलो मैदान में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. जिसमें जिले के लगभग 300 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें जमालपुर, धरहरा, फरदा, लालदरवाजा, कृष्णापुरी, नौवागढ़ी, तारापुर के खिलाड़ी शामिल थे.

सामाजिक कार्यकर्ता प्रभुदयाल सागर, राणा यादव तथा सेवानिवृत्त आरक्षी निरीक्षण महेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया. जिला फुटबॉल संघ के सचिव भवेश कुमार ने विजेता एथलीट्स को सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार यादव, अरविंद कुमार, सोनू, गगन, अजीत, रत्नम, धर्मवीर, कृष्णा, मनोज कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. संघ के सचिव शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में 46 अंक के साथ कृष्णा एकेडमी जमालपुर विजेता तथा 31 अंक के साथ धर्मवीर एकेडमी, धरहरा उपविजेता बनी. 3 किलोमीटर पुरुष दौड़ में जमालपुर के चंदन कुमार प्रथम, धीरज कुमार द्वितीय तथा सौरभ कुमार तीसरे स्थान पर रहे. जबकि एक किलोमीटर महिला दौड़ में सरस्वती कुमारी प्रथम, धरहरा की नेहा द्वितीय तथा सुमन कुमारी तीसरे स्थान पर रही. 4×400 मीटर पुरुष रीले दौड़ में जमालपुर के राजीव, संजय, विष्णु तथा सुमित प्रथम, चंदन, गोलू, धीरज और अमरजीत द्वितीय तथा राहुल, माधव, रवि, गोलू तीसरे स्थान पर रहे. 4×400 मीटर महिला रीले दौड़ में मनीषा, सोनी, सरस्वती प्रथम, खुशबू, नेहा, ब्यूटी, नंदनी द्वितीय तथा रूपम, सुमन, खुशी तथा वर्षा तीसरे स्थान पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel