मुंगेर. ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित मनरेगा योजना के तहत खेल अवसंरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है. इसी क्रम में मुंगेर में तैयार 12 खेल मैदान का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने बुधवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष से वर्चुअल मोड में किया. मौके पर डीडीसी अजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने बताया गया कि जिले के 51 ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए 64 खेल मैदानों का निर्माण कराया जा रहा है. भौतिक रूप से पूर्ण किये जा रहे सभी खेल परिसरों का उद्घाटन निर्धारित रोस्टर के अनुसार किया जा रहा है. बुधवार को जिन 12 खेल मैदानों का उद्घाटन किया, उसमें असरगंज में 4, तारापुर 2, हवेली खड़गपुर में 3, जमालपुर में 1 एवं सदर मुंगेर के 1 खेल मैदान शामिल हैं. उन्होंने खेल परिसर में उपस्थित ग्रामीणों, पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों को बताया कि इन खेल मैदानों के निर्माण से ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग होगा. विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्थानीय खिलाड़ियों के खेल-प्रतिभाओं के विकास होगा और उनके स्वस्थ जीवन शैली के निर्माण में अत्यंत उपयोगी होगा. सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से सभी लाभ उठाएं और मैदान को संरक्षित एवं विकसित करने में सहयोग प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है