24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफवाहों से बचें, शांतिपूर्ण माहौल में करें ताजिया जुलूस का पहलाम

मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

संग्रामपुर. मुहर्रम को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार को संग्रामपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष बिनोद कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और गांवों के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए और सबों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि ताजिया जुलूस निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही निकाले जाएं और तय समय पर बिहमा स्थित कर्बला मैदान में पहलाम कराया जाये. उन्होंने बताया कि पांच जुलाई को थाना क्षेत्र के संग्रामपुर, जाला, कोराजी एवं बबनचक्का से ताजिया जुलूस निकलेगा, जो हरपुर थाना तक जायेगा. इसके बाद सात जुलाई को बिहमा करबला मजार में पहलाम किया जाएगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने की सलाह दी और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटा जा सके. मौके पर नौशाद, खुर्शीद, इनामुल हक, अरबाज, आलम, राकेश रौशन, नंदकिशोर यादव, प्रमोद भगत, सचिन कुमार, जयकुमार सिंह, पोरस यादव, जवाहर सिंह, राधे रजक, कमल नयन सिंह, मनोज साह, रामानुज शर्मा, रविन्द्र पासवान, नरेश दास, कैलाश दास सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel