26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिशन मोड में शुरू करें काम : एसपी

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिशन मोड में शुरू करें काम : एसपी

मुंगेर.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि भले ही अभी आगामी विधानसभा चुनाव के तिथि की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन अभी से ही चुनाव को लेकर मिशन मोड में काम करना शुरू कर दें. मतदान केंद्र और वहां तक जाने वाले रास्तों का सत्यापन करें और चुनाव प्रभावित करने वालों की पहचान करें. वे गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मिटिंग में पुलिस पदाधिकारियों से कही. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपराध पर नियंत्रण रखे और छोटी-छोटी सूचनाओं का भी सत्यापन करें. फरार और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलायें और लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाए. एसपी ने लगातार सड़कों पर वाहन चेकिंग के दौरान रोको-टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बकरीद का पर्व है, जिसे शांतिपूर्ण संपन्न कराना हमारा दायित्व है. संवदेनशील स्थानों पर विशेष नजर रखे और लगातार क्षेत्र में गश्ती करें. उन्होंने कहा कि शराब और हथियार के निर्माण, भंडारण, तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाये. पुलिसिंग थानों में नहीं सड़कों पर दिखनी चाहिए. बैठक में सभी डीएसपी, एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष मौजूद थे.

————————————————बॉक्स्

————————————————अवैध हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तारमुंगेर : कासिम बाजार थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. अभियान प्रभावित नहीं हो इसको लेकर थानाध्यक्ष कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर छापेमारी की. जिसमें कुछ हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार किये गये है. सपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुफस्सिल और कासिम बाजार थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के खिलाफ छापेमारी की गयी है. फिलहाल छापेमारी जारी है. शुक्रवार को विशेष जानकारी साझा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel