निर्माण कार्य की गुणवत्ता और पेयजलापूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, स्वच्छता अभियान का करेगी मूल्यांकन
मुंगेर. नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए राज्य स्तर पर टीम का गठन किया गया है. जो नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का मूल्यांकन करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि विकास कार्य समय पर और कुशलतापूर्वक पूरे किए जा रहे हैं अथवा नहीं. इतना ही नहीं टीम निगम में विकास कार्यों के लिए एक व्यापक रणनीति भी तैयार करेगी, जिससे शहरी क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा मिलेगा.बताया जाता है कि स्टेट टीम 18 अप्रैल को मुंगेर आने वाली है. जो निगम क्षेत्रों के विकास कार्यों की निगरानी और मूल्यांकन करेंगी. टीम मुंगेर शहर में सड़क-नाला निर्माण, पेयजलापूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, स्वच्छता अभियान और सार्वजनिक परिवहन का मूल्यांकन करेंगी. इन कार्यों में अनियमितता या कमी की पहचान टीम करेंगी. जिसके बाद रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपा जायेगा. बताया गया कि इस टीम द्वारा किए गए मूल्यांकन और सुझावों के आधार पर राज्य सरकार द्वारा नगर निगमों में विकास कार्यों को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जायेंगे, ताकि नगर निगम क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा दिया सके, जिससे नागरिकों की जीवनशैली में सुधार आ सके.
स्टेट टीम के सर्वे से मिलेगा लाभ
स्टेट टीम के सर्वे से शहरी विकास को गति मिलेगी और योजनाओं में गुणवत्ता बरकरार रहेंगी. मूल्यांकन के परिणामों का उपयोग योजनाओं की प्रगति को ट्रैक करने, उनकी प्रभावशीलता में सुधार करने और बेहतर निर्णय लेने के लिए किया जा सकता है. यह परियोजनाओं की गुणवत्ता में सुधार करने में भी मदद करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि संसाधन का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है.
नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए 18 अप्रैल को स्टेट टीम के मुंगेर आने की संभावना है. जो शहर में सड़क-नाला निर्माण, पेयजलापूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, स्वच्छता अभियान और सार्वजनिक परिवहन सहित संसाधन का प्रभावी उपयोग का मूल्यांकन करेंगी.कुमार अभिषेक, नगर आयुक्तB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है