बरियारपुर. सीआरसी स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता बालिका उच्च विद्यालय बरियारपुर में शनिवार को शिक्षक दीपक दास के नेतृत्व में आयोजित की गयी. जिसमें कई प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जहां विद्यार्थियों ने अपने खेल का दमखम दिखाया. इधर प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह बना रहा. प्रतियोगिता के अंडर 14 बालिका वर्ग 60 मीटर रेस में प्रथम स्थान रागिनी, अंडर 14 बालक वर्ग 60 मीटर रेस में प्रथम स्थान छोटू कुमार, अंडर 14 बालक वर्ग क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम स्थान नितीश कुमार, अंडर 14 बालिका वर्ग क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम स्थान पार्वती कुमारी, अंडर 16 बालिका वर्ग 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान स्वाति कुमारी, अंडर 16 बालिका वर्ग क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम स्थान रजनी कुमारी, अंडर 14 बालक वर्ग लंबी कूद में प्रथम स्थान आकाश कुमार, अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान दीपिका कुमारी, अंडर 16 बालिका वर्ग लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान समीक्षा कुमारी ने हासिल किया. वहीं राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय में खेल प्रभारी गगन कुमार, प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार रंजन के संचालन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें अंडर 14 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में साहिल कुमार प्रथम, बालिका वर्ग में मुर्ति कुमारी प्रथम, अंडर 16 100 मीटर दौड़ में रत्नदीप कुमार प्रथम, अंडर 14 60 मीटर में पीयूष कुमार प्रथम, बालिका वर्ग में तृषा राज प्रथम स्थान पर रही. जबकि अंडर 14 लंबी कूद बालिका में अंजलि एवं बालक में रिशु कुमार प्रथम रहे. क्रिकेट बॉल थ्रो में बालक रिशु कुमार एवं बालिका सिमरन कुमारी प्रथम रही. उत्क्रमित उच्च विद्यालय रतनपुर में समन्वयक संजय कुमार चौधरी एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह के संचालन में प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें अंडर 16 लंबी कूद में शिवानी कुमारी प्रथम, 800 मीटर दौड़ में राधिका सोरेन प्रथम, फुटबॉल में बालक एवं बालिका वर्ग से उच्च विद्यालय रतनपुर प्रथम रहे. अंडर 14 लंबी कूद में बालिका सपना कुमारी प्रथम एवं बालक कृष्ण कुमार प्रथम रहे. अंडर 14 600 मीटर दौड़ में बालिका बेबी कुमारी प्रथम रही. कबड्डी में बालक एवं बालिका वर्ग से मध्य विद्यालय चिरैयाबाद प्रथम रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है