23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इरान पर हमले के विरोध में एसयूसीआइ ने अमेरिकी राष्ट्रपति का फूंका पुतला

ईरान पर अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा अकारण हमला किये जाने पर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमालपुर में विरोध मार्च निकाला.

एसयूसीआइ ने अमेरिका पर अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के उल्लंघन का लगाया आरोप

जमालपुर. ईरान पर अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा अकारण हमला किये जाने पर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमालपुर में विरोध मार्च निकाला और जुबली वेल चौक पर प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने इंकलाब जिंदाबाद, जंगखोर अमेरिकी साम्राज्यवाद ईरान से दूर हटो, युद्ध पिपासु अमेरिका इजरायल-ईरान पर हमले बंद करो, युद्ध के खिलाफ शांति आंदोलन तेज करो के नारे लगाये.

पुतला दहन के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए विकास कुमार ने कहा कि एसयूसीआइ ईरान पर अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा किये गए बर्बर सैन्य हमले की कड़ी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की चेतावनियों को भी नजरअंदाज किया है. अमेरिकी साम्राज्यवादी दरिंदों ने पहले मध्य-पूर्व में अपने फ्रंट ऑफिस जायोनी इजरायल को गाजा में नरसंहार करने के लिए उकसाया और लाखों निर्दोष व असहाय फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतरवा दिया. अब ईरान पर अकारण घातक सैन्य हमला किया है, ताकि ईरान उनके हुक्म के आगे झुक जाए, जिससे क्षेत्र पर उनके वर्चस्व का विस्तार हो सके, लेकिन ईरान अपने बहादुराना प्रतिरोध से अमेरिका के इस घिनौनी साजिश को नाकाम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह हमला ईरान पर नहीं बल्कि पूरी मानव जाति पर हमला है जो विश्व शांति के खिलाफ है. उन्होंने दुनिया के अन्य देशों से अपील की कि अमेरिका के इस कृत्य के खिलाफ आवाज बुलंद करें और युद्ध पर विराम लगाये. मौके पर प्रणय मिश्रा, रविंद्र मंडल, रमन सिंह, अर्जुन सोरेन, कामरेड कामेश्वर रंजन, रेनू , राजश्री सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel