जमालपुर. ग्रीष्मकाल में रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने राजगीर से खगड़िया के बीच जमालपुर-मुंगेर होकर समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ डी दत्ता ने बताया कि 03266 डाउन राजगीर-खगड़िया स्पेशल ट्रेन राजगीर से सुबह 6:10 बजे गंतव्य के लिए प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को रवाना होगी, जो 6 से 31 मई तक चलेगी. ट्रेन उसी दिन अपराह्न 13:00 बजे खगड़िया पहुंचेगी. राजगीर से खगड़िया जाने के क्रम में ट्रेन सभी 9 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें ट्रेन पूर्वाह्न 10:36 बजे अभयपुर, 10:52 बजे जमालपुर, 11:40 बजे मुंगेर पहुंचेगी. जबकि खगड़िया से 03265 अप खगड़िया-राजगीर समर स्पेशल 6 से 31 मई तक अपराह्न 14 बजे प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को रवाना होगी. जो उसी दिन रात्रि 21:25 बजे राजगीर पहुंचेगी. ट्रेन 9 स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें अपराह्न 14:55 बजे मुंगेर, 15:22 बजे जमालपुर, 15:58 बजे अभयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल, सेकंड क्लास के साथ स्लीपर कोच और वातानुकूलित कोच होंगे. बताया गया कि राजगीर से वाराणसी के बीच चलने वाली राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन के रैक का ही इस्तेमाल राजगीर से खगड़िया के बीच चलने वाले समर स्पेशल ट्रेन में किया जायेगा.
मुंगेर विधायक ने की थी ट्रेन परिचालन की मांग
मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक को पत्र लिखा था. जिसमें वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार राजगीर से खगड़िया तक सप्ताह में चार दिन करने का अनुरोध किया गया था. अपने पत्र में विधायक ने कहा था कि क्यूल-जमालपुर रेलखंड पर दो जोड़ी ट्रेन कोरोनाकाल के समय हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर एवं सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया. वर्तमान में मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय खगड़िया, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, राजगीर बिहार का प्रमुख पर्यटन स्थल है. जहां जाने के लिये कोई भी सीधी ट्रेन सेवा नहीं है. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में खगड़िया तक परिचालन करने का प्रस्ताव पूर्व रेलवे को भेजा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है