27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचडब्ल्यूसी धरहरा भेजे गये 92 टीबी संभावित मरीजों का हुआ एक्स-रे

एचडब्ल्यूसी धरहरा भेजे गये 92 टीबी संभावित मरीजों का हुआ एक्स-रे

मुंगेर. टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला यक्ष्मा विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्रत्येक प्रखंड में टीबी संभावित मरीजों काे चिह्नित कर उनका एक्स-रे कराया जा रहा है. इसमें टीबी की पुष्टि होने के बाद उनकी बलगम जांच करायी जा रही है. इस बीच शनिवार को धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत संचालित विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से भेजे गये 92 टीबी संभावित मरीजों का एक्स-रे किया गया.

जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने बताया कि शनिवार को एचडब्ल्यूसी लड़ैयाटांड़ से 16, एचडब्ल्यूसी इटवा से 19, एचडब्ल्यूसी औड़ाबगीचा से 11, एचडब्ल्यूसी हेमजापुर से 13, एचडब्ल्यूसी महगामा से 9 सहित अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से टीबी संभावित लोगों को एंबुलेंस से धरहरा सीएचसी लाया गया. जहां सभी का एक्स-रे करते हुए बलगम जांच के लिए सैम्पल कलेक्ट किया गया. जांच में जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयेगी. उन्हें टीबी की दवा पीएचसी से ही उपलब्ध करायी जाएगी.

जिले में 1.51 लाख लोगों को जांच के लिए किया गया चिह्नित

जिला यक्ष्मा विभाग के दिलीप कुमार ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 5 साल पूर्व टीबी के मरीज, जो दवा खा चुके हैं, 3 साल पहले टीबी मरीज के संपर्क में आने वाले लोग, 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, डायबिटिज, नशे के आदि, कुपोषित, महादलित बस्ती के लोग, विधवा आश्रम में रहने वाली महिलाएं, फैक्ट्री, ईंट भट्टा में काम करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनकी एक्स-रे जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले की कुल जनसंख्या 18,47,860 का 8.18 प्रतिशत 1,51,109 लोगों को टीबी जांच के लिए चिह्नित किया गया है, जिनका जांच की जा रही है. इसमें एक्स-रे जांच के बाद टीबी के लक्षण वाले मरीजों का बलगम जांच करायी जा रही है.

प्रखंडवार जनसंख्या व चिह्नित लक्ष्य

प्रखंड कुल जनसंख्या चिह्नित मरीज

असरगंज 1,01,071 7,617

बरियारपुर 1,48,617 10,658

धरहरा 1,78,669 12,872

खड़गपुर 2,95,448 22,039

जमालपुर 2,83,042 20,255

सदर प्रखंड 4,67,142 41,771

संग्रामपुर 1,21,271 9,285

तारापुर 1,49,026 10,610

टेटियाबंबर 1,03,534 7,991

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel