23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर विश्वविद्यालय में आज होगी सिंडिकेट की बैठक

गुरूवार को होने वाले बैठक को लेकर सभी सिंडिकेट सदस्यों को विश्वविद्यालय द्वारा पत्र भेज दिया गया है.

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय में गुरुवार को सिंडिकेट की बैठक होगी. जिसमें कुल 12 मुद्दे सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. उसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार करेंगे. सिंडिकेट सभागार में होने वाली बैठक में 28 मार्च को हुए सिंडिकेट की बैठक के एजेंडे, 3 जुलाई तथा 8 जुलाई को हुए एकेडमिक काउंसिल बैठक सहित 8 जुलाई को हुए फाइनेंस कमिटी के बैठक के एजेंडों पर चर्चा होगी. इसके अतिरिक्त संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज, शेखपुरा के लिए तीन डोनर सदस्य के नामों को स्वीकृति देने के लिए चर्चा होगी. वहीं केएसएस कॉलेज, लखीसराय के भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. आशुतोष कुमार के सर्विस कंटीन्यूएशन को लेकर भी चर्चा होगी. इसके अतिरिक्त बीते दिनों बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से विश्वविद्यालय को दिये गये विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र के जांच रिर्पोट को लेकर भी चर्चा की जायेगी. जबकि विश्वविद्यालय में बीते साल प्रमोशन प्राप्त शिक्षकेत्तर कर्मियों, राजकीय डिग्री महिला कॉलेज, जमुई के हैंडओवर तथा कंस्टीच्यूेंट स्टेटस सहित कुछ शिक्षकों के मेडिकल अवकाश को लेकर चर्चा होगी. इधर गुरुवार को होने वाले बैठक को लेकर सभी सिंडिकेट सदस्यों को विश्वविद्यालय द्वारा पत्र भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel