तारापुर. मुहर्रम की दसवीं तारीख यौम-ए-आशूरा के अवसर पर रविवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा परंपरागत ताजिया जुलूस निकाला गया. अनुमंडल क्षेत्र के गाजीपुर, खानपुर, मिल्की, तारापुर पुरानी बाजार समेत विभिन्न मुहल्लों से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजिया जुलूस एवं निशान को तारापुर मुख्य बाजार लाया गया. जुलूस के दौरान इमामबाड़ों और घरों से निकलते हुए मातम, नोहा और या हुसैन…की सदा बुलंद की गयी.
अखाड़ा समिति के सदस्यों ने ताजिया का मिलन शिव मार्केट के समीप कराया. जहां सभी अखाड़ों के ताजिया जमा हुए थे. मिलन के बाद ताजिया अपने-अपने अखाड़ों में लौट गये. बताया गया कि मुहर्रम की यह दसवीं तारीख कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की याद में मनायी जाती है. शुक्रवार की शाम को ही सभी चौक-चौराहों पर ताजिया बैठाया गया था. जहां फातिहा और जियारत के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. ताजिया मिलन के दौरान युवकों द्वारा परंपरागत शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया. पहलाम सोमवार की संध्या देवगांव कर्बला पर होगा. वहीं तारापुर मुख्य मार्ग में जाम की भी स्थिति बनी रही, जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली काट दी गयी थी. मौके पर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, इंस्पेक्टर विवेक राज, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राज कुमार सहित समाजसेवी कलीमुद्दीन, पप्पू खान, अफरोज आलम, मो इबरार, मंटू यादव, एजाज, अफजल होदा समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.जुलूस में शामिल प्रतिनिधियों व अखाड़ा के खलीफा हुए सम्मानित
असरगंज. मुहर्रम के अवसर पर रविवार की संध्या समाजसेवी मो जिलानी एवं पूर्व उपमुखिया मो आजम द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम की दसवीं पर जुलूस निकाला गया. इसमें शामिल प्रतिनिधियों एवं अखाड़ा के खलीफा को प्रखंड कार्यालय के समीप विक्रमपुर इमामबाड़ा में रविवार को अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में पूर्व पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव, सरपंच दुर्गेश सिंह, खलीफा इश्तियाक खान, बाबर, शोहीन, शोएब, सिराजुल, चांद, देवेश सिंह, रंजीत यादव, नवरेज, सरफराज, शहबाज, साबिर, अमन सिंह, इकराम सहित अन्य शामिल थे.नौजवानों व अखाड़ा समिति के सदस्यों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
हवेली खड़गपुर. कर्बला में अपनी अजीम कुर्बानी पेश कर संपूर्ण मानव जाति के स्वाभिमान, इंसानियत एवं मानवता के वजूद को महफूज रखने वाले हजरत इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम की दसवीं पर रविवार की सुबह यौम-ए-आशूरा का जुलूस निकाला गया. प्रखंड के शहरी और ग्रामीण इलाके के विभिन्न टोलों व मोहल्लों से निकले जुलूस में नौजवानों व अखाड़ा समिति के सदस्यों ने हैरतंगेज करतब दिखाते हुए करबला और इमामबाड़े तक का सफर तय किया.
नगर के रौशन नगर, शेखटोला, मंसूर नगर, नबीनगर सहित खाजेचक, तिलवरिया, मुढेरी, बौखरा सहित विभिन्न क्षेत्र से मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अखाड़ों के साथ जुलूस निकाला. जुलूस या अली, या हुसैन, नारे तकबीर, अल्लाह-हु-अकबर के नारों के साथ नगर के पुरानी चौक, मानिक चौक, एकता पार्क, मुख्य बाजार सहित इमामबाड़े में इबादत के बाद वापस लौटा. जुलूस में बड़ी संख्या में महिला, युवा और बच्चे भी अखाड़े की करतबों को देखने पहुंचे थे. रविवार की देर शाम दसवीं पर विशेष ताजियों के साथ विभिन्न मोहल्ले से जुलूस और अखाड़ा निकाला जाएगा जो देर रात तक नगर भ्रमण के उपरांत करबला पहुंचेगा. इधर प्रशासन मोहर्रम को लेकर विशेष एहतियात बरत रही है. कई जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है