जमालपुर. शहादत का प्रतीक ताजिया को लेकर मुस्लिम संप्रदाय में उत्सवी माहौल बना है. रविवार को मुहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा, जबकि देर रात्रि ताजिया को पहलाम के लिए सजे धजे ट्रॉली पर ले जाया जाएगा. पूर्व वार्ड पार्षद जुम्मन आलम ने बताया कि जमालपुर में चार स्थानों पर ताजिया की स्थापना की गयी है. इनमें एक नंबर ताजिया सदर बाजार सब्जी मंडी, दो नंबर ताजिया खलासी मोहल्ला, तीन नंबर ताजिया बालीपुर और चार नंबर ताजिया मीडिया विजन गली में स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात्रि सभी ताजिया को अलग-अलग ट्रॉली पर रखा जाएगा और पहलाम के लिए दौलतपुर कब्रगाह तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन ट्रालियों पर अलग-अलग झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी. इधर मुहर्रम को लेकर पूर्व संध्या शनिवार को जमालपुर शहर में सीडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. जहां पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस फ्लैग मार्च में नवनियुक्त 330 महिला व पुरुष जवानों को शामिल किया गया है. फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि पुलिस आमजन की सुरक्षा व्यवस्था और हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है. पुलिस आम जनता के प्रति जागरुक है. उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व को देखते हुए हर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की प्रति नियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है