मुंगेर. बिहार राज्य डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ राज्य इकाई के आह्वान पर शनिवार को एसबीएन काॅलेज गढ़ी रामपुर में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर धरना व प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता मुंगेर विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया कि राज्य नेतृत्व ने राज्य के 220 संबद्ध डिग्री कॉलेजों में कार्यरत लगभग 25 हजार शिक्षाकर्मियों की समस्याओं के समाधान को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा तथा आंदोलन की सूचना भी दी थी. हमारी प्रमुख मांगों में उच्च न्यायालय के न्याय निर्णय के आलोक में वेतन व पेंशन भुगतान, लंबित अनुदान राशि का बजटीय उपबंध सुनिश्चित कर बढ़ी हुई महंगाई दर से एकमुश्त राशि शिक्षाकर्मियों के बैंक खाते में भुगतान, विभागीय संकल्प के विरुद्ध दायर याचिका में पारित न्यायादेश के आलोक में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी कोटि की छात्रा व एससी-एसटी विद्यार्थियों के नामांकन व अन्य प्रकार की राशि अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भांति उनके बैंक खाते में भुगतान किए जाने, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय व जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा की रोक रखी गयी वेतनुदान राशि को अतिशीघ्र निर्गत करने तथा 2008 के संकल्प का पालन करते हुए परीक्षा परिणाम आधारित वेतनमद सहायक अनुदान राशि स्नातक खंड के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपये और इंटर खंड के लिए 50 लाख रुपये की अधिकतम सीमा के बंधेज को समाप्त किया जाया जाना शामिल है. इसको लेकर तय आंदोलन के तहत शनिवार काे संबद्ध काॅलेजाें में शिक्षक व कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. इसके बाद 15 जुलाई को सभी विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं 22 जुलाई 2025 को विधानमंडल के समक्ष महाधरना व वेतन पेंशन भुगतान करो संकल्प सभा आयोजित की जाएगी. माैके पर प्रभारी प्राचार्य ललन कुंवर, मनोज कुमार ठाकुर, अजय कुमार, कुमकुम, परशुराम कुमार, शशि किरण, वंदना, सुभाष प्रसाद यादव, छोटेलाल मंडल, रंजन चौधरी, अशोक ठाकुर, नवेंदु शेखर वत्स, संजू कुमारी ,रमेश चंद्र राय आदि माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है