हवेली खड़गपुर प्रखंड के खर्रा नदी में बुधवार की दोपहर नहाने के दौरान एक 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. जो अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. उसके दोस्तों द्वारा शोर मचाये जाने के बाद आसपास के लोगों द्वारा किशोर को नदी से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर किशोर की मौत के बाद उसके परिजनों में हाहाकार मच गया है. बताया गया कि गोपालपुर गांव के वार्ड संख्या -14 निवासी बमबम मंडल का 13 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार स्कूल से आने के बाद अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए खर्रा नदी गया. जहां नहाने के दौरान अचानक पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण वह डूबने लगा. उसे डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाते हुये बचाने का प्रयास किया. वहीं दोस्तों की आवाज सुनकर आसपास के लोग नदी के पास पहुंचे और थोड़े प्रयास के बाद आदित्य को नदी से बाहर निकाला गया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि आदित्य प्रसंडो हाई स्कूल के नौवीं कक्षा में पढ़ता था. वह दो भाई में सबसे बड़ा था. उसके पिता बमबम मंडल पटना में रहकर राजमिस्त्री का काम करते है. इधर आदित्य की मौत के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है