22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर परिषद ने प्रो. देवराज को किया सम्मानित

मंदिर परिषद ने प्रो. देवराज को किया सम्मानित

प्रतिनिधि, जमालपुर ————————– जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन को मुंगेर विश्वविद्यालय का डीएसडब्ल्यू बनाया गया है. उनके डीएसडब्लयू बनने पर रविवार को डीडी तुलसी रोड में श्री राधा कृष्ण बलराम मंदिर परिषद की ओर से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने व संचालन अंबिका यादव ने किया. मंदिर परिषद के सदस्यों ने प्रो. देवराज को अंग-वस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया. अध्यक्ष ने मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार के प्रति आभार प्रकट किया कहा कि कुलपति ने प्रो. देवराज को उनके कर्तव्यनिष्ठा एवं छात्रों के प्रति प्रेम को देखते हुए इस पद पर आसीन किया है. राजकुमार मंडल ने कहा कि उन्हें प्रतिष्ठित पद मिलना उनके व्यक्तित्व का परिचायक है. मंटू यादव ने कहा कि अब समाज के सभी वर्गों के छात्रों का कल्याण होगा. बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन राजू ने कहा कि अब सामाजिक न्याय एवं दलित धराओं का कल्याण होगा. वहीं प्रो. देवराज ने कहा कि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के साथ ही छात्र-छात्राओं के कल्याण एवं उनकी समस्याओं के प्रति सजग रहकर उन्हें न्याय दिलाने का काम करूंगा. मौके पर अंबिका प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, ब्रह्मदेव चौरसिया, कैलाश यादव, विनोद कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, अशोक यादव, मनोज यादव, गरीब यादव, भूपेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार मंडल, प्रदीप कुमार यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel