23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कथित दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग लड़की को किया पिता के सुपुर्द

लोको कॉलोनी रोड के एक सुनसान और क्षतिग्रस्त रेलवे क्वार्टर में शनिवार की रात दुष्कर्म की आशंका वाली नाबालिग लड़की को सोमवार को पुलिस ने उसके पिता को सुपुर्द कर दिया.

जमालपुर थाना पुलिस ने नहीं कराया नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण

जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी रोड के एक सुनसान और क्षतिग्रस्त रेलवे क्वार्टर में शनिवार की रात दुष्कर्म की आशंका वाली नाबालिग लड़की को सोमवार को पुलिस ने उसके पिता को सुपुर्द कर दिया. वैसे जमालपुर थाना पुलिस ने न तो इस मामले में नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया और न ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हुई है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उक्त नाबालिग का फोटो विभिन्न थाना को फॉरवर्ड किया. साथ ही इससे संबंधित सूचना मांगी गयी. इस दौरान मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा उक्त लड़की की पहचान की गयी. जिसमें थाना द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व भी नाबालिग भटकते हुए मुफस्सिल थाने में पुलिस ने बरामद किया था. जिसके बाद काफी प्रयास से पुलिस द्वारा उसके पिता से संपर्क स्थापित कर उसके सुपुर्द किया गया. जिसका नंबर थाना द्वारा उपलब्ध कराया गया, जिससे जमालपुर पुलिस ने संपर्क किया तथा उसकी बरामदगी की सूचना दी गयी. उसके पिता ने बताया कि पीड़ित लड़की मानसिक रूप से कमजोर है. उसका घर बांका जिले के धोरैया में है. उसकी पुत्री गुस्से में पहले भी घर से कई बार निकल चुकी है और पुलिस द्वारा उसे बरामद किया गया है. पिता ने बताया कि इस संबंध में वह कोई शिकायत नहीं करना चाहते हैं. इसके बाद अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत पीड़ित लड़की को उसके पिता के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel