धरहरा.
धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने अशोक यादव का शव उसके घर के पीछे बाड़ी से बरामद किया है. जिसकी मौत गुरुवार की रात ही संदेहास्पद स्थिति में होने की बात कही जा रही है. शव पुरी तरह नग्न अवस्था में था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि इटवा गांव निवासी स्वर्गीय गणेश यादव का लगभग 50 वर्षीय पुत्र अशोक यादव अपने घर में अकेला ही रहता था. उसकी पत्नी का देहांत लगभग 17 वर्ष पूर्व हो चुका है. उसे एक भी संतान नहीं है. ग्रामीणों की सूचना पर धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक, पुअनि विनोद कुमार मौके पर पहुंचे. धरहरा पुलिस की सूचना पर एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर तहकिकात किया. धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि पुलिस अनेक बिंदूओं पर जांच कर रही है. शीध्र ही मामले का खुलासा होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है