सदर प्रखंड के तीन पंचायतों में मुखिया, सरपंच व पंसस के लिए 9 जुलाई को होगा उपचुनाव
मुंगेर. जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मुखिया, सरपंच एवं पंच सदस्य के उपचुनाव के लिए 9 जुलाई को मतदान होना है. इसकी प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सदर प्रखंड में शनिवार को ईवीएम मशीन की कमीशनिंग और सीलिंग की गयी, जबकि चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.वोटरों को गोलबंद करने में जुटे प्रत्याशी
सदर प्रखंड के टीकारापुर पंचायत में मुखिया पद के लिए उपचुनाव होना है. इसके लिए पांच प्रत्याशी उपमा देवी, पांडव महतो, प्रभु दयाल शर्मा, राजीव, सुबोध साह मैदान में है, जबकि कुतलुपुर पंचायत में सरपंच का चुनाव होगा, जिसके लिए रामविलास पासवान एवं विक्रम रविदास चुनावी मैदान में हैं. नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए चुनाव मैदान में दीपक कुमार और पप्पू कुमार आमने-सामने है. विदित हो टीकारामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णकांत सिंह की मौत जून 2024 में हो गयी थी. इसके बाद यहां मुखिया का पद रिक्त हो गया था, जबकि सरपंच व पंस सदस्य की मौत के बाद वहां उपचुनाव हो रहा है. इधर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी एक-एक वोटर से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए गोलबंद करने में जुटे हुए हैं.सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग
बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन अधिकारी आरके राघव ने बताया कि तीन पदों के लिए तीन पंचायत में उपचुनाव होना है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा, जो पांच बजे शाम तक चलेगा. टीकारामपुर में मुखिया पद के लिए उपचुनाव होगा, जिसके लिए 16 मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि कुतलुपुर पंचायत में 18 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के लिए उपचुनाव होना है, जिसके लिए एक बूथ बनाया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली जायेगी.बिजली की आपूर्ति बाधित होने से जिला पंचायती राज कार्यालय में कामकाज रहा प्रभावित
जिला पंचायती राज कार्यालय में शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण दिन भर बिजली की आपूर्ति ठप रही. कई बार कार्यालय के कर्मचारियों ने बिजली विभाग के अभियंताओं को फोन कर सूचना दी, लेकिन शाम तीन बजे तक बिजली ठीक करने के लिए बिजली मिस्त्री नहीं आया, जिसके कारण दिन भर कार्यालय का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. विदित हो कि पंचायत उपचुनाव को लेकर कार्यालय में युद्ध स्तर पर कामकाज चल रहा है, लेकिन बिजली कटने के कारण उपचुनाव कार्य बुरी तरह से प्रभावित रहा. कार्य संपादन के लिए कार्यालय कर्मी को दूसरे कार्यालय में जाकर कंप्यूटर का सहारा लेना पड़ा. इसके अलावे भी कई तरह की रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पायी. दिन भर कार्यालय के कर्मी बिजली नहीं रहने से परेशान रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है