22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैत्र नवरात्रि को लेकर पूरे क्षेत्र में गूंज रही माता को समर्पित भजन

रविवार से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो गया. इसको लेकर जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में दुर्गा मंदिरों में माता की पूजा अर्चना भी आरंभ हो गया.

नयागांव दुर्गा स्थान से निकाली गयी नगर कलश भ्रमण यात्रा

जमालपुर. रविवार से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो गया. इसको लेकर जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में दुर्गा मंदिरों में माता की पूजा अर्चना भी आरंभ हो गया. मंदिरों में वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कलश स्थापना की गई और माता के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी. इसी सिलसिले में नयागांव दुर्गा स्थान ईस्ट कॉलोनी में कलश स्थापना के पूर्व पुजारी द्वारा भव्य कलश भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें पुजारी गोद में कलश को लेकर नगर भ्रमण किया. इस दौरान माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. कलश भ्रमण यात्रा दुर्गा मंदिर से निकाली गई. यह यात्रा नयागांव, सिकंदरपुर, बजरंगबली चौक, ठाकुरबारी रोड, वैद्यपदा रोड, सत्संग मंदिर, मंगरौरा टेढ़ी गली, डीएसपी कोठी रोड होते हुए वापस दुर्गा मंदिर पहुंची. शोभा यात्रा में श्रद्धालु माता का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. पुरोहित डॉ मार्तंड कुमार ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश की स्थापना कराई. मौके पर सुभाष चंद्र, सतीश, प्रेम, राजेश तांती, राजेंद्र शर्मा, शेखर यादव, योगेंद्र राम, वशिष्ठ साहू, रंजन, चंदन, प्रदीप, राजन कुमार चौरसिया आदि मौजूद थे. वहीं श्री योग माया बड़ी दुर्गा स्थान उदासीन आश्रम जमालपुर में चैत्र नवरात्रि को लेकर मंदिर के महंत डॉक्टर मनोहर दास के नेतृत्व में माता की विशेष पूजा अर्चना आरंभ हुई. हालांकि यहां चैत्र नवरात्रि में माता की प्रतिमा अलग से स्थापित नहीं की जाती है, परंतु मंदिर में स्थापित माता की अस्थाई प्रतिमा विराजती है. मौके पर महंत लक्ष्मण दास, राहुल, राकेश कुमार, छोटू, सज्जन गर्ग, पुष्पा देवी, किरण देवी, विमला देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel