26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक साथ उठी दंपती व नतनी की अर्थी, चीख सुन सबों की आंखें हुई नम

खड़गपुर के कंटिया बाजार निवासी संत टेरेसा सेमिनरी स्कूल के निदेशक 70 वर्षीय विनय कुमार उर्फ विजय मंडल, उनकी 65 वर्षीय पत्नी कलावती देवी और उनकी नतनी नूतन कुमारी की 4 वर्षीय पुत्री पुक्की की सड़क हादसे में मौत हो गई थी

हवेली खड़गपुर.

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह खड़गपुर के कंटिया बाजार निवासी संत टेरेसा सेमिनरी स्कूल के निदेशक 70 वर्षीय विनय कुमार उर्फ विजय मंडल, उनकी 65 वर्षीय पत्नी कलावती देवी और उनकी नतनी नूतन कुमारी की 4 वर्षीय पुत्री पुक्की की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सोमवार को तीनों का शव एक साथ खड़गपुर पहुंचा. जहां परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. वहीं एक साथ पति-पत्नी एवं बच्ची की शव यात्रा में लोगों की भीड़ हुजूम उमड़ पड़ी. मृतक के बेटे अजय कुमार, उदय कुमार, अश्विनी कुमार के साथ विद्यालय के प्राचार्य सुबोध कुमार सड़क मार्ग से सोमवार की सुबह तीनों के शव को लेकर खड़गपुर पहुंचे. विद्यालय परिसर में पार्थिव शरीर रखा गया. शव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और कंटिया बाजार में मातम पसर गया. वहीं विद्यालय परिसर में छात्र, युवा महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने उनके पार्थिव शरीर का दर्शन किया और श्रद्धांजलि समर्पित किया. इसके बाद शव यात्रा निकाली गई. जिसमें परिजनों के साथ सैकड़ों मुहल्लेवासी शामिल हुए.

शव यात्रा संत टेरेसा सेमिनरी स्कूल से उनके पुस्तैनी घर कंटिया बाजार मंडल टोला पहुंचा. जहां से मारवाड़ी टोला, पुरानी चौक, मानिक चौक, एकता पार्क के रास्ते आंबेडकर चौक, पश्चिम अजीमगंज होकर तारापुर मोड़ से कंटिया बाजार मुलुकटांड पहुंचा. शव यात्रा जिन भी मार्गों से गुजरा, उन मार्ग में सबों की आंखें नम थी. इसके बाद मुलुकटांड से तीनों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार के लिए सुल्तानगंज गंगा घाट ले जाया गया. जहां एक साथ विनय कुमार, उसकी पत्नी कलावती देवी और पुक्की कुमारी का दाह संस्कार किया गया. जहां मौजूद लोग भी एक साथ जल रही चिता को देख काफी मर्माहत दिखे.

मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

संत टेरेसा सेमिनरी के संस्थापक विनय कुमार उर्फ विजय कुमार मंडल, उनकी पत्नी कलावती देवी और नतिनी की बेटी पुक्की की मौत पर अधिकारियों के साथ ही क्षेत्र के समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि दी. विनय कुमार स्कूल के निदेशक होने के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे और शिक्षा जगत में उनकी एक अलग पहचान थी. इस हृदय विदारक घटना पर संग्रामपुर बीडीओ अनीश रंजन सहित समाजसेवी दीपक कुमार, प्रदीप मंडल, बिपिन खिरहरी, विक्की राय, बमबम कुमार, रजनीश झा, शंभू केशरी सहित अन्य ने श्रद्धांजलि दी और मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel