26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐतिहासिक मुंगेर किला का क्षतिग्रस्त उत्तरी द्वार एक बार फिर ढहा, अब मरम्मत की तैयारी

प्रशासनिक लापरवाही व उदासीनता के कारण मुंगेर की पहचान ऐतिहासिक किला पर संकट मंडरा रहा है.

मुंगेर. प्रशासनिक लापरवाही व उदासीनता के कारण मुंगेर की पहचान ऐतिहासिक किला पर संकट मंडरा रहा है. पिछले एक साल से किला का उत्तरी द्वार क्षतिग्रस्त है, लेकिन उसकी मरम्मत के लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस पहल नहीं हुई, जिसके कारण शनिवार की देर रात उत्तरी द्वार एक बार फिर ढह गया. इसके मलवे के कारण उत्तरी द्वार से रविवार की सुबह आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. मलवा हटा कर जहां आवागमन शुरू किया गया, वहीं दूसरी ओर भवन निर्माण विभाग द्वारा उत्तरी द्वार के जीर्णोद्धार का कार्य सोमवार से प्रारंभ किया जायेगा.

खतरों से खाली नहीं है किले को पार करना

बताया जाता है कि रविवार की सुबह जब गंगा नगर व आसपास के लोग मॉर्निंग वॉक करने किला प्रवेश करने के लिए उत्तरी द्वार पर पहुंचे तो देखा द्वार के अंदर मलवा भरा हुआ है. यह मलवा किला के उत्तरी द्वार से ढह कर गिरा हुआ था. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की वहां पर भीड़ जमा हो गयी. लोगों का कहना था कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण किला के उत्तरी द्वार का यह हाल हुआ है. अगर इसका जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो कुछ दिनों में किला का उत्तरी द्वार पूरी तरह से ढह जायेगा और द्वार का सिर्फ अवशेष बचेगा. मलवा के कारण उस होकर कुछ घंटों के लिए आवागमन बाधित हो गया, जबकि मलवा हटने के बाद जब आवागमन शुरू हुआ तो लोग पूरी सतर्कता के साथ उत्तरी द्वार को पार करते देखे गये, क्योंकि किला के उत्तरी द्वार की स्थिति ऐसी हो गयी है कि उसे पार कर आना-जाना खतरों से खाली नहीं है, क्योंकि द्वार में लगे ईंट टूट कर गिर रहे हैं.

पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त है उत्तरी द्वार

पिछले एक साल से किले का उत्तरी द्वार क्षतिग्रस्त अवस्था में है. विदित हो कि एनएच-80 निर्माण कार्य को लेकर जब वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया तो सभी बड़े व्यवसायिक वाहन को किला होते हुए इसी उत्तरी द्वार से पार कराया जा रहा था, जिसके कारण कई बार बड़े-बड़े कंटेनर उत्तरी द्वार में फंस गये थे, जिसे निकालने और बड़े हाइवा व ट्रक के धक्के से किले का उत्तरी द्वार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. द्वार में लगा ईंट टूट कर गिर रहा है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं की गयी, जिसके कारण आज किला का उत्तरी द्वार ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है.

क्षतिग्रस्त उत्तरी द्वार की मरम्मत भवन निर्माण विभाग द्वारा करायी जायेगी, जिसके निविदा की प्रक्रिया पूरी कर संवेदक का चयन कर लिया गया है और उसे काम प्रारंभ करने के लिए वर्क ऑर्डर भी दिया जा चुका है. सोमवार से किले के उत्तरी द्वार के जीर्णोद्धार का कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रारंभ कर दिया जायेगा.

कुमार अभिषेक, सदर अनुमंडल पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel