हवेली खड़गपुर प्रखंड में बाढ़ की आशंका ने अब लोगों को सहमा दिया है. संभावित बाढ़ की आंशका के बीच हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग स्थित महकोला बासा के समीप बुढ़िया नदी पर पुलिया निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन बारिश के पानी की तेज धार में बह गया. जिससे यहां खड़गपुर – तारापुर के बीच सड़क संपर्क ठप हो गया है. डायवर्सन टूटने के कारण खड़गपुर से तारापुर की ओर जाने के लिए वाहन चालकों को राजरानी तालाब के रास्ते बरूई गांव के घुमावदार रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि पिछले दो तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है. जिससे महकोला बुढ़िया नदी पर बनाया गया डायवर्सन नदी की तेज धार में बह गया. इतना ही नहीं इसी मार्ग पर नगर परिषद क्षेत्र के कच्ची मोड के समीप डंगरी नदी उफान पर है. सड़क निर्माण के क्रम में डंगरी नदी पर बनाए जा रहे पुल को लेकर आवागमन के उद्देश्य से यहां भी डायवर्सन बनाया गया है, लेकिन डंगरी नदी में पानी बढ़ने के कारण डायवर्सन के ऊपर से पानी के तेज बहाव हो रहा है. जबकि लोगों को मजबूरी में जोखिम उठाकर इससे आवागमन करना पड़ रहा है. हद तो यह है कि नदियों के उफान पर आने के बाद जहां डायवर्सन डूबने और क्षतिग्रस्त होने को लेकर प्रशासन लापरवाह बनी है. वहीं कई युवा यहां रील बनाते भी दिख रहे है. सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण यहां कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है