22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिजनों ने खुशी की मौत पर जताई हत्या की आंशका

मुंगेर पहुंचे परिजनों ने खुशी की मौत को साजिश के तहत हत्या बताया

– गुरुवार की देर रात अभयपुर में रेलवे ट्रैक के समीप मिला दानापुर के रहने वाले सेवानिवृत्त आर्मी जवान के नाबालिग पुत्री का शव मुंगेर. जमालपुर-किऊल रेलखंड के अभयपुर रेलवे स्टेशन के समीप बीती रात रेलवे ट्रैक पर एक 15 वर्षीय खुशी कुमारी का शव जमालपुर रेल पुलिस ने बरामद किया. वह दानापुर के नूरपुर चांदमारी निवासी सेवानिवृत आर्मी जवाव अमरेश कुमार की पुत्री बतायी जाती है. जिसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. मुंगेर पहुंचे परिजनों ने खुशी की मौत को साजिश के तहत हत्या बताया है. खुशी के पति अमरेश कुमार ने बताया कि उनका परिवार नूरपुर चांदमारी, दानापुर में रहता है. जबकि आर्मी से सेवानिवृत्ति के बाद वर्तमान में वे झारखंड सैप के जवान हैं. उन्होंने बताया कि खुशी कुमारी केंद्रीय विद्यालय दानापुर में पढ़ती थी. गुरुवार को वह स्कूल गयी. वह प्रतिदिन 12.25 में विद्यालय में छुट्टी के बाद दानापुर के मैनपुर स्थित विकास सर के कोचिंग क्लास में जाती थी. जहां से 2.30 बजे तक वह वापस आ जाती थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं आने के बाद उसकी तलाश शुरू की गयी. जिसमें पता चला की वह ट्यूशन पहुंची ही नहीं थी. खुशी की सहेलियों ने बताया कि स्कूल के गेट के पास एक युवक से खुशी की बहस हुई थी. हलांकि सीसीटीवी में खुशी अपनी तीन सहेलियों के साथ जाती दिखी है. उन्होंने बताया कि देर शाम तक जब खुशी घर वापस नहीं आयी तो दानापुर थाना में खुशी के गायब होने की प्राथमिक की भी दर्ज करवाई गयी. इसी बीच देर रात जमालपुर जीआरपी से फोन आया कि अभयपुर रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव पड़ा है. जिसने स्कूल ड्रेस पहना है तथा उसके गले में स्कूल का आईडी कार्ड लगा है. जिसपर उसका नाम और घर के पते के साथ फोन नंबर है. जिसके बाद वे लोग मुंगेर पहुंचे. खुशी के जीजा किशन कुमार ने बताया कि खुशी का दोनों पैर और हाथ टूटा है. जबकि सिर के आगे से ऊपर के हिस्से तक गड्ढ़ा है. परिजनों ने बताया कि खुशी आत्महत्या नहीं कर सकती. दो बहनों और एक भाई में वह पढ़ने में सबसे तेज थी. जिस युवक से उसका झगड़ा हुआ. उसी ने उसके साथ मारपीट की है और ट्रेन से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी है. इधर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel