40 डिग्री से गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस पहुंंचा अधिकतम तापमान
प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर में मंगलवार की शाम मानसून की पहली बारिश हुई. हलांकि जिस तरह लोगों को मानसून के पहली झमाझम बारिश की उम्मीद थी, वैसे बारिश नहीं हुयी. बावजूद बारिश के बाद शहर के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया. जिससे पिछले एक पखवाड़े से बेतहासा गर्मी झेल रहे शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मानसून की पहली बारिश के बाद मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री से 6 डिग्री कम होकर 34 डिग्री सेल्सियस हो गया.
मानसून ने मंगलवार की सुबह ही अपने आने का इशारा दे दिया था. सुबह आसमान में छाये बादल और तेज हवाओं के बीच लोगों की नींद खुली. सुबह 11 बजे के बाद धूप निकल गयी, लेकिन आसमान में छाये हल्के बादल के कारण धूप में तपिश कम थी. हलांकि इस दौरान धूप निकलते ही उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया, लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद एक बार फिर आसमान में बादलों ने अपना डेरा जमा लिया. शाम 4 बजे थोड़ी बूंदाबांदी हुयी, लेकिन धूप-छांव की आंख-मिचौली के बीच उमस लोगों को परेशान करते रही, लेकिन शाम 5.30 के बाद शहर में लगभग 10 मिनट की तेज बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया. हलांकि मानसून की पहली बारिश लोगों के उम्मीद से कम थी, लेकिन शाम तक आसामन मं छाये बादल के बीच हल्की हवाओं ने लोगों को पिछले एक पखवाड़े से पड़ी रही बेतहासा गर्मी से राहत दी.बारिश के बाद 6 डिग्री गिरा अधिकतम तापमान
मंगलवार को मानसून की बारिश के बाद शहर का अधिकतम तापमान 6 डिग्री तक कम हो गया. बारिश के बाद अधिकतम तापमान जहां 34 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 2 डिग्री कम होकर 26 डिग्री दर्ज किया गया. इस बीच मंंगलवार को 9 एमएम बारिश हुई. जबकि 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा ने लोगों को गर्मी से राहत दी. वहीं मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को 4 एमएम तक बारिश होगी. जबकि पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है