24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्कूल के जिस मैदान में खेले थे सुबे के दो मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह व चंद्रशेखर, वह बना कबाड़खाना

मुंगेर मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक जिला स्कूल मैदान अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गयी है.

मुंगेर

खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार स्टेडियम, मिनी स्टेडियम और गांव-गांव में मनरेगा से मैदान का निर्माण करवा रही है. लेकिन मुंगेर मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक जिला स्कूल मैदान अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गयी है. यह वही मैदान है जहां राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह अपने शिक्षा ग्रहण के दौरान खेलते थे. लेकिन आज वह कबाड़ बन गया है.

खेल मैदान बना कबाड़खाना, टूटी पड़ी है चारदिवारी

शहर के सदर अस्पताल रोड में स्थित जिला स्कूल से 20 कदम की दूरी पर स्कूल का मैदान है. मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लगा है, जो टूटी पड़ी है. जबकि मैदान में चारों ओर झाड़-जंगल उग गये हैं. मैदान के किला खाई की तरफ का चारदिवारी कई जगहों टूट गई है. जबकि सड़क किनारे गैराज संचालकों ने अपने कबाड़ वाहनों को जिला स्कूल के एक तरफ खड़ा कर रखा है. आधा दर्जन से अधिक कबाड़ वाहन मैदान के एक कोने में पड़ा हुआ है. जबकि वहां पर फल व सब्जी का आढ़त चलाने वाले दुकानदार, मछली कारोबारी अपना गंदगी इसी मैदान में फेकते हैं. मैदान घुसते ही वहां आपको दुर्गंध का सामना करना पड़ेगा. जबकि इस मैदान से अवैध गतिविधियों का भी संचालन होता है. ऊबर-खाबर मैदान में उगे झाड़-झंगल देखने से प्रतित होता है कि मैदान को देखने वाला कोई नहीं है.

काफी जद्दोजहद के बाद मैदान को कराया गया था अतिक्रमण मुक्त

जिला स्कूल मैदान पर आठ वर्षों तक सब्जी के थोक कारोबारियों का कब्जा रहा. इन आठ वर्षों में जिला स्कूल के जो भी प्राचार्य रहे, उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर डीएम तक को पत्र भेज कर मैदान से अतिक्रमण हटाने के लिए पत्राचार किया. विद्यायल के छात्र-छात्राओं ने भी मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वरीय अधिकारियों तक से गुहार लगाया था. जब मामला तूल पकड़ने लगा तो जनवरी 2022 में प्रशासनिक हस्तक्षेप से मैदान को सब्जी के थोक कारोबारियों से अतिक्रमण मुक्त कराया. लेकिन सब्जी मंडी वालों ने इसमें इतना ईंट-पत्थर का इस्तेमाल किया कि खिलाड़ियों के खेलने के लिए यह मैदान मुनासिब नहीं रहा.

——————————————————

बॉक्स

—————————————————–

जिला स्कूल मैदान में खेल चुके हैं बिहार के दो-दो सीएम

मंगेर : जिला स्कूल ने बिहार को पहले मुख्यमंत्री देने के साथ ही दो-दो मुख्यमंत्री दिया है. जिला स्कूल में ही बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह पढ़ते थे और इसी जिला स्कूल मैदान में खेलते थे. कई और हस्तियों ने इस मैदान पर खेल चुके है. लेकिन जिला स्कूल मैदान का वर्तमान अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गयी है. जो किसी भी सूरत में खेल मैदान नहीं लगता है.

————————————————–

बॉक्स

—————————————————-

जिला स्कूल के राजस्व को हो रही क्षति

मुंगेर :

जिला स्कूल की स्थापना सन 1854 ई. में हुआ था और उसी वर्ष से यह मैदान है. जो जिला स्कूल के अधीन है. यहां जिला स्कूल के विद्यार्थियों के अलावे शहर के कई इलाकों के बच्चे खेलने आते थे. कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट का भी यहां आयोजन होता था. राजनीतिक व गैर राजनीतिक कार्यक्रर्मों के लिए मैदान को भाड़ा पर दिया जाता था. मेला लगाने के लिए भी मैदान को भाड़ा पर दिया जाता था. जिससे जिला स्कूल को राजस्व भी प्राप्त होता था. लेकिन पिछले 15 वर्षों से जिला स्कूल मैदान से जिला स्कूल प्रबंधन को एक रूपया भी आमदनी नहीं है.

———————————————————–

कहती हैं प्राचार्या

जिला स्कूल की प्रचार्या डॉ निशा कुमारी ने बताया कि जिला स्कूल मैदान विद्यालय प्रबंधन की संपत्ति है. लेकिन इस पर कुछ वर्ष तक सब्जी के थोक कारोबारियों ने कब्जा जमा रखा था. जिसे प्रशासनिक स्तर पर 2022 में मैदान से हटाया गया. चारदिवारी कई जगह से टूट चुकी है. वर्तमान में यह मैदान बच्चों के खेलने के लिए सही नहीं है. मैदान के जीर्णोद्धार के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel