तारापुर.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से मध्य विद्यालय माधोडीह, गनैली में 9.68 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल मैदान शनिवार को स्कूली बच्चों को सुपूर्द कर दिया गया. इससे पूर्व खेल मैदान का उद्घाटन बेलाडीह पंचायत के मुखिया साजन कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. मौके पर मुखिया ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्फूर्तिवान बनाता है, बल्कि यह मानसिक विकास में भी सहायक होता है. यह खेल मैदान स्कूली बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन सिद्ध होगा. जहां वे अनुशासन, परिश्रम और समर्पण के साथ अपना विकास कर सकेंगे. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि अब विद्यालय के बच्चों को खेल के लिए पर्याप्त स्थान मिलेगा, जिससे उनकी शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी रुचि विकसित होगी. यह मैदान बच्चों को शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा. मौके पर वार्ड सदस्य पंकज पासवान, सुनील गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, कपिल दास ने इस खेल मैदान को गांव के भविष्य के लिए एक अमूल्य तोहफा बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है