सदस्यों ने समस्याओं की लगायी झड़ी, बीडीओ ने निदान का दिलाया भरोसा
बरियारपुर. सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे, इसे लेकर मंगलवार को प्रखंड के आंबेडकर भवन में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में विशेष रूप से नल-जल का मुद्दा छाया रहा. बैठक का संचालन बीस सूत्री उपाध्यक्ष मिथिलेश मंडल ने किया.बीस सूत्री सदस्यों ने नल-जल की सम स्या के अतिरिक्त बरियारपुर बाजार में लग रहे जाम, आवास निर्माण, जॉबकार्ड धारी को पेमेंट नहीं मिल पाना, जर्जर आवास को दुरुस्त करने की राशि उपलब्ध कराने, प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर जलजमाव से निजात दिलाने, स्वास्थ्य, सड़क एवं पंचायत समिति की योजनाओं से किए गए कार्यों से संबंधित समस्याओं को रखा. इस दौरान बीडीओ श्वेता कुमारी ने कहा कि सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाता रहा है. उपस्थित सदस्यों द्वारा जो समस्याओं को बताया गया है, उसे चिन्हित कर निदान किया जायेगा. उपाध्यक्ष मिथिलेश मंडल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री जो अमीरों के बच्चे को नसीब होता था, आज गरीबों को भी सरकार दे रही है. इसलिए शिक्षा व्यवस्था में और सुधार हो, इसके लिए हम सबों को तत्पर रहना होगा. गरीब लोगों के घर में नल का जल पहुंच रहा है. मौके पर सीओ रवीना गुप्ता, पीओ जितेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा, एमओ शना आलम, श्रम पदाधिकारी दिलीप झा, पीएचईडी जेई कृष्ण कुमार, मनोज सिंह, चंद्र दिवाकर कुमार, रिंकू देवी, विद्यानंद साह, मनोहर दास, रामचंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है