मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी 22 वर्षीय गोविंद हत्याकांड में एक ओर जहां दो नामजदों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं दूसरी ओर दो मुख्य आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि 2 मई शुक्रवार की रात अपराधियों ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी शंकर प्रसाद यादव के पुत्र गोविंद कुमार की गोली मार कर हत्या की दी थी. इस मामले में पिता के बयान पर कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसमें लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के निस्ता पंचायत की मुखिया पति पप्पू यादव, प्रवीण यादव, विकास यादव व गौतम यादव को नामजद किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. दबाव बनाने के लिए पुलिस ने शास्त्रीनगर में पप्पू यादव के घर के बगल में खड़ी उसकी थार वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस दबाव में आकर नामजद अभियुक्त प्रवीण व विकास ने न्यायालय में तीन दिन पूर्व ही आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन अब भी पप्पू यादव व गौतम की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष रूबीकांत कछच्प ने बताया कि पुलिस दबाव में आकर दो नामजदों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि दो अन्य फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है