हवेली खड़गपुर/ तारापुर/ संग्रामपुर/ असरगंज .
पति की दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा-अर्चना. वट वृक्ष में कच्चा धागा बांधकर वट वृक्ष की परिक्रमा की. महिलाओं ने वट वृक्ष को पंखा झलकर अपने पति की लंबी आयु की कामना की. इसके बाद सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्य की कामना की. पति को पंखा झलकर आशीर्वाद लिया.हवेली खड़गपुर .
प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु की कामना लेकर वट सावित्री व्रत किया. वट वृक्ष की पूजा की. नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध पंचबदन शिव मंदिर, सद्भावना घाट, गोशाला, विवाह भवन, सितुहार, ब्लॉक शिव मंदिर, महादेव स्थान लडुई, बागेश्वरी सहित अन्य स्थानों पर सुहागिनों ने अपने-अपने घरों में भी वटवृक्ष की पारंपरिक भाव के साथ पूजा की. वट वृक्ष में लाल सूत्र बांधकर परिक्रमा की. इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया.तारापुर.
तारापुर में सुहागिन महिलाओं ने उत्साह के साथ वट वृक्ष की पूजा कर अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की. वट वृक्ष को पकवान, फल-फूल, हल्दी-रोली एवं जल चढ़ाकर कच्चे सूत का धागा वट वृक्ष के चारों ओर लपेटकर दीपक जलाया. सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री व्रत की कथा पढ़ी और सुनी. वट सावित्री व्रत को लेकर तारापुर के दर्जनों वट वृक्ष के पास महिलाओं ने पूजन किया और इसके उपरांत सुहागिन महिलाओं को सिंदूर लगाई.संग्रामपुर.
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धा व आस्था के साथ वटवृक्ष की पूजा की और अपने पति की लंबी आयु की कामना की. महिलाओं ने वट वृक्ष की परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांधा और सौभाग्यवती रहने का वरदान मांगा. महिलाओं ने पूजन सामग्री में बांस का पंखा, आम, लीची, खीरा, केला, सेव, नारियल, मिसरी, बादाम सहित पकवान चढ़ाकर पूजा-अर्चना की. व्रत के दौरान कई महिलाओं ने वटवृक्ष के पास पूजा करते हुए सेल्फी भी ली. व्रती सोनी देवी, गायत्री देवी, ममता देवी, कंचन देवी, कल्पना देवी और मुन्नी देवी आदि ने बताया कि व्रत को करने से पति की आयु वटवृक्ष के समान लंबी होती है.असरगंज .
प्रखंड क्षेत्र में वट सावित्री व्रत का त्योहार सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक मनाया. नवविवाहित महिलाओं ने सोलह सिंगार कर अपने पति एवं परिवार के दीर्घायु होने की मंगलकामना के साथ वट वृक्ष की पूजा की. प्रखंड कार्यालय के समीप लदौआ मोड़, रहमतपुर, असरगंज थाना मोड़, बस स्टैंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कमराय, पनसांय, ढोल पहाड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने वटवृक्ष में कच्चा सूत बांध कर फल-फूल, पकवान सहित कई तरह की पूजन सामग्री का भोग लगाकर पंखा झेल कर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की और पति की लंबी आयु की कामना की. इसके साथ ही मंदिरों में भी पूजा अर्चना की गई. पूजा-अर्चना के पश्चात सुहागिन महिलाओं ने अपने पति को पंखा झलकर आशीर्वाद लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है