तारापुर.
पुलिस ने ठगी गिरोह के मास्टरमाइंड व कुछ वर्ष पूर्व खान निरीक्षक से मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि 12 मई को तारापुर के उल्टानाथ स्थान महादेव मंदिर के समीप धोबई गांव की एक वृद्ध महिला को ठगाें ने झांसा देकर उसकी कान की बाली की ठगी कर ली थी. इस मामले में वृद्ध महिला के पुत्र ने तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी था. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का उद्भेदन किया था और घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में पुलिस ने बीती रात ठगी करने वाले मास्टरमाइंड मुंगेर के सीताकुंड निवासी नीतीश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया. इससे पूर्व पुलिस ने एक स्वर्णकार सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया था. इसके अलावा एक अन्य मामले में लगभग दो साल पूर्व खनन निरीक्षक के साथ मारपीट करने वाला आरोपी शिवम कुमार को संग्रामपुर थाना के पृथ्वीचक गांव से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में भी पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है